
SMART CITY AGRA खुली पोल - सिकंदरा रोड पर हाईवे पर खुले नाले में एक्टिवा समेत गिरा युवक. . देखें फोटोज.
सिकंदरा रोड पर हाईवे पर खुले नाले में एक्टिवा समेत गिरा युवक. स्मार्ट सिटी की खुली पोल. देखें फोटोज.
गुरु का ताल से पहले की घटना
आगरा में नेशनल हाईवे की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। हाईवे पर एक ओर काम चल रहा है तो वहीं नाले खुले पड़े हैं। रविवार को एक युवक एक्टिवा लेकर सिकंदरा रोड की ओर जा रहा था। तभी गुरुद्धारा गुरु का ताल से पहले सर्विस रोड पर सामने आ रहे वाहन को लेकर अनियंत्रित होकर गया।
लोगों ने एक्टिवा को बाहर निकाला
खुले नाले में गिरा युवक
वह खुले नाले में स्कूटर समेत चला गया। ये देख वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने ब्रेक लगाए। वाहन से उतरे। उन्होंने बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला।